देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी औप पौड़ी के अनेक स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ स्थानों में गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा, 80 किमी/घंटा तक तीव्र होने) की संभावना है. जिससे देखते हुए विभाग ने इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात
ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. राजधानी में भी कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा, 80 किमी/घंटा तक तीव्र होने) की संभावना है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी करते हुए केदारनाथ धाम यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. साथ ही एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, कल देर रात से रुद्रप्रयाग में बारिश जारी है. ऐसे में एहतियातन जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-