देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: श्रीनगर में गुलदार के आतंक से परेशान महिलाओं ने किया हाईवे बंद, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
वहीं राजधानी में देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-