देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदलता रहता है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अधिकांश जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: गोदियाल बोले- कांग्रेस के किसी भी सीटिंग MLA का नहीं कटेगा टिकट, 38 प्रत्याशी तय
ऐसे में देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
वहीं, उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन ने संपर्क मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्ग को तबाह कर दिया है. रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 मलबा आने से बंद हो गया है. यहां पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिनसे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-