देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाने लगी है. बीते दो से तीन दिनों तक प्रदेश भर के तापमान में 6-7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब दिन में गर्मी होने लगी है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने के आसार हैं.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम भी शुष्क बना रहेगा. कुछ पर्वतीय जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है.
पढे़ं- उत्तराखंड के चार जिलों में संक्रमण दर 1% से भी कम, पिथौरागढ़ में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा
विभिन्न जगहों का तापमान-