देहरादून: उत्तराखंड में चिलचिलाती गर्मी ने आम जनता की मुश्किलों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही दिन के वक्त तेज धूप खिली रहेगी. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मानसून ने दी दस्तक, अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अंदेशा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून का पूर्वानुमान है कि आज विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और चमोली जनपद के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया गया है. इसके अलावा शेष अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान-