देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी (Rain and snowfall) को लेकर येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा.
ये भी पढ़ें: अतिवृष्टि-ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सरकार ने मांगा ब्यौरा, क्षतिपूर्ति के आदेश जारी
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, शेष अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान-