देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश आज अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जनपदों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
पढ़ें: 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों की सेवा में जुटी बीजेपी
वहीं बात देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों की करें तो सभी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 24°C के करीब रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान-