देहरादूनः प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कई स्थानों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है.
आज विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है. वहीं बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट
दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान-