देहरादून: प्रदेश के कई पहाड़ी जनपदों में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के दूरस्थ इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
वहीं, दूसरी तरफ देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. आज प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.
पढ़ें-13 अखाड़ों के साधु-संत करेंगे प्रतीकात्मक शाही स्नान, पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान