देहरादूनः उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले में ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इसके अलावा हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः 10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, बर्फ हटाने का काम जारी
वहीं, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. देहरादून की बात करें तो शाम तक गरज से बारिश हो सकती है. जबकि, तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आज अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 17°C के करीब रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान.