देहरादूनः उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः वनाग्नि से 8 जिलों में एक लाख से अधिक पौधे जलकर हुए खाक
वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून की बात करें तो आसमान मुख्यतया साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, आज अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 18°C के करीब रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान.