देहरादून: प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाको में हुई बर्फबारी के चलते आज भी प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
वहीं, राजधानी देहरादून में भी शीतलहर के बीच आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने के आसार हैं.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ऐसा रहेगा तापमान-