देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज 2200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग में मराठा रेजीमेंट ने किया मशाल यात्रा का स्वागत, कल जोशीमठ होगी रवाना
वहीं बात करें जनपद देहरादून की तो आज कुछ हिस्सों में शीतलहर के बीच कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि हो सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 21º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8º सेल्सियस रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान-