देहरादून: प्रदेश में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपदों के अनेक स्थानों और देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
अगर बात करें प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमाम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
पढ़ें: उमा भारती ने केदारनाथ धाम में टेका मत्था, संध्या आरती में हुईं शामिल
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज विशेषकर पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
जानें कहां कितना रहेगा तापमान...