देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ी जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. विशेषकर कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली चमकने की आशंका है.
हल्द्वानी और उसके आसपास सुबह जमकर बारिश हुई. बरसात के चलते फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. शहर का तापमान भी कम हो गया है.
पढ़ें-पैरोल पर छूटे कैदी ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, पहुंचा सलाखों के पीछे
आज (गुरुवार) सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. करीब 1 घंटे तक हुई बरसात से खेतों में खड़ी गेहूं, प्याज की फसल सहित आम, लीची की फसलों को नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक बरसात की संभावना है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.