देहरादूनः उत्तराखंड में आज कहीं आंशिक तो कहीं ज्यादा बादल छाए रहेंगे. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं में झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से) चल सकती हैं.
वहीं, तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 29.9 और न्यूनतम 14.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पंतनगर में अधिकतम 33.8 और न्यूनतम 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.5 और न्यूनतम 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नई टिहरी में तापमान अधिकतम 21.8 और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा.