देहरादून: वैसे तो उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दामों में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है लेकिन आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में सब्जियों और फलों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. इसके अलावा आज राशन के दाम में भी कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. बता दें कि, निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में आज सब्जी, फल और राशन के दामों में कोई बदलाव नहीं देखे गए है. निरंजनपुर मंडी में आज कद्दू 30 और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, मंडी में हरी मिर्च 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वहीं निरंजनपुर मंडी में थोक में आलू 15 रुपये प्रति किलो और फुटकर में 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में लहसुन 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं फुटकर में 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
पढ़ें: उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
वहीं, मंडी में आज प्याज की कीमत 32 रुपये और फुटकर में 40 रुपये प्रति किलो है. आज शिमला मिर्च थोक में 50 रुपये और फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है. निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज संतरा थोक में 50 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अनार थोक में 80-180 रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 100-200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
राशन के दाम