देहरादून: उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ऐसे में आम जनता के लिए घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही सब्जियों और फलों के दाम ज्यादा होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है.
आज ( गुरुवार 2 दिसंबर) की बात करें तो आलू फुटकर में 20 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं टमाटर के तेवर अभी भी लाल हैं. टमाटर 45-50 रुपए किलो बिक रहा है. फुटकर में टमाटर 50-80 किलो बिक रहा है.
पढ़ें: आपने देखा है कभी ऐसा पांडव नृत्य, यहां ग्रामीण पांडवों को खिला रहे पकवान!
आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम-
सब्जियों के दाम
![vegetables price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13792684_jt.jpg)
फलों के दाम
![fruits price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13792684_rgtt.jpg)
राशन के दाम
![grain price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13792684_fded.jpg)