देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) में फल, सब्जियों और राशन के दामों में रोजाना मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून मंडी में आज आलू के थोक दाम ₹17 प्रति किलो, फुटकर के दाम ₹20-25 प्रति किलो हैं. वहीं, थोक में प्याज ₹18 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹20-25 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में टमाटर के दाम घटे हैं. थोक में टमाटर ₹25 प्रति किलो और फुटकर में ₹40-60 प्रति बिक रहा है. मंडी में थोक में लहसुन ₹55 प्रति किलो और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है.
देहरादून मंडी में संतरा थोक में ₹80 और फुटकर में ₹90 बिक रहा है. वहीं, सेब थोक में ₹80-180 प्रति किलो और फुटकर में ₹100-200 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में अमरूद ₹70 प्रति किलो और फुटकर में ₹80 प्रति किलो, जबकि किन्नू थोक में ₹70 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है.
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
मंडी में चावल साधारण थोक में ₹35 और फुटकर में ₹45 प्रति किलो, मसूर दाल थोक में ₹65 और ₹70 प्रति किलो है. अरहर दाल थोक में ₹90 और फुटकर में ₹130 प्रति किलो है, जबकि चना दाल थोक में ₹70 और फुटकर ₹80 प्रति किलो बिक रही है.
पढ़ें- केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का भूमि पूजन संपन्न, दर्शन के दौरान जूते-चप्पल होंगे बैन
खाद्यान्न के दाम