देहरादून: रविवार होने के कारण आज मंडी बंद रहती है. इसलिए आज मंडी के भाव में कोई बदलाव नही हुआ है. आज फल और सब्जियों के फुटकर दाम भी शनिवार के ही रहेंगे. थोक में नींबू ₹70 प्रति किलो और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. आलू के थोक दाम ₹20 प्रति किलो हैं, जबकि फुटकर में आलू ₹25 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में प्याज ₹15 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो है. टमाटर थोक में ₹30 प्रति किलो और फुटकर में ₹40-60 प्रति किलो है. थोक में फ्रासबीन ₹40 प्रति किलो और फुटकर में ₹50 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अदरक ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.
फलों की बात करें तो संतरा थोक में ₹80-100 प्रति किलो और फुटकर ₹100-120 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में अमरूद ₹60 प्रति किलो ओर फुटकर ₹70 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में किन्नू ₹80 और फुटकर में ₹90 प्रति किलो है. अंगूर थोक में ₹100 प्रति किलो और फुटकर ₹120 प्रति किलो है. आम थोक में ₹90 प्रति किलो और फुटकर में ₹100 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड मौसमः पहाड़ी जिलों में बरस सकते हैं बदरा, 40KM की रफ्तार से चलेगी हवा
सब्जियों के दाम
![Dehradun Mandi Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15415150_vegetable.png)
फलों के दाम
![Dehradun Mandi Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15415150_fruit.png)
देहरादून थोक में साधारण चावल थोक में ₹35 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹45 प्रति किलो बिक रहा है. थोक में मसूर दाल ₹80 प्रति किलो और फुटकर में ₹90 प्रति किलो बिक रही है. थोक में अरहर दाल ₹90 और फुटकर में ₹130 प्रति किलो है. थोक में चीनी ₹39 प्रति किलो और थोक में ₹45 प्रति किलो है. थोक में सरसों तेल ₹165 प्रति लीटर और फुटकर में ₹230 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि रिफाइंड थोक में ₹150 प्रति लीटर और फुटकर में ₹220 प्रति लीटर बिक रहा है.
खाद्यान्न के दाम
![Dehradun Mandi Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15415150_grain.png)