देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज सब्जी, फल और राशन के दाम यथावत बने हुए हैं. देहरादून निरंजनपुर सब्जी एवं फल मंडी में आलू के थोक दाम ₹15 प्रति किलो हैं और फुटकर में आलू ₹18 प्रति किलो बिक रही है. प्याज के फुटकर के दाम ₹25 जबकि थोक में प्याज ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के थोक दाम ₹15 और फुटकर में टमाटर ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. फ्रासबीन के दाम में ₹10 का इजाफा हुआ है. फ्रासबीन थोक में ₹50 प्रति किलो और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है.
निरंजनपुर सब्जी मंडी में संतरा थोक में ₹50 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रहा है. जबकि केला थोक में 30-50 और फुटकर में 40-60 प्रति दर्जन बिक रहा है. अनार थोक में ₹60-₹120 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹70-₹140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में नाशपाती 250 और फुटकर में नाशपाती 280 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- लिटरेचर फेस्टिवल: हाथों- हाथ बिकी DGP की 'खाकी में इंसान' बुक, बदली जनता की पुलिस के प्रति सोच
सब्जियों के दाम
फलों के दाम
राशन के दाम