देहरादून: राज्य में सब्जी, फल और राशन के दाम में बढ़त देखी जा रही है. महंगाई की मार लोगों पर साफ नजर आ रही है. कुछ सब्जियों और फलों के दाम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं. राज्य में पिछले कुछ समय से सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) आसमान छू रहे हैं. आज सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 40-50 रुपये और फुटकर में 50-60 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 120 रुपए और फुटकर में 140 रुपए किलो बिक रहा है. प्याज प्रति किलो कीमत 30-40 रुपये तक पहुंच चुका है. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
सब्जियों की कीमतों में वैसे ही आए दिन इजाफा हो रहा है, लेकिन फलों की कीमतों में भी आग लगी हुई है. फलों के दाम आसामान छू रहे हैं. अंगूर 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है. अनार 50-140 से लेकर 60-150 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, सेब की बात करें तो मंडी में 60-130 प्रति किलो और फुटकर में 70-140 प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे
सब्जियों के दाम
![Dehradun Mandi price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13883155_mandi3.png)
फलों के दाम
![Dehradun Mandi price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13883155_mandi1.png)
खाद्यान्न के दाम
![Dehradun Mandi price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13883155_mandi2.png)