देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि दिन के समय कहीं-कहीं पर तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. चारधाम यात्रा मार्ग पर भी कहीं पर भी किसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग की मानें तो आज 13 मई को उत्तराखंड में मौसम सामान्य रहेगा. कहीं पर भी किसी तरह की चेतावनी नहीं है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
पढ़ें- केदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल', अब ITBP ने संभाली कमान
प्रदेश के अलग-अलग शहरों के तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं टिहरी जिले में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
टिहरी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में कल के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का अंतर रहेगा. मुक्तेश्वर में आज अधिकतम 13 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.