ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट, मसूरी देहरादून के स्कूल आज रहेंगे बंद - Uttarakhand Weather News

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई गई है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने मसूरी और देहरादून के अनेक इलाकों के सारे शिक्षण संस्थानों को भारी बारिश की आशंका के बीच आज बंद रखने का आदेश दिया है.

uttarakhand
मौसम अलर्ट
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 9:58 AM IST

देहरादून: मॉनसून सीजन समाप्ति की ओर है फिर भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है.

राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में मौसम का कहर जारी है. रविवार को सुबह चटख धूप खिलने के बाद दोपहर में मौसम ने करवट बदली. शाम तक बारिश का दौर जारी रहा. करीब 15 दिन पहले मालदेवता से सटी बांदल घाटी में मची तबाही के बाद फिर से यहां कई गांव खतरे की जद में हैं. भारी बारिश के कारण बांदल और सौंग नदी उफान पर आ गईं. भारी बारिश को देखते हुए मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे. मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने भारी बारिश के अंदेशे के बीच मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रखने का आदेश दिया है.

प्रदेश में तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहने की संभावना है. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. तो वहीं नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 14°C के लगभग रहेगा.
पढ़ें- वन दारोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में धांधली की पुष्टि, केस दर्ज, STF करेगी जांच

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बार बार हो रहा बंद: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 (Rishikesh Badrinath NH- 58) कीर्तिनगर के पास तोता घाटी ( tota ghati) में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से बंद हो रहा है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, तोता घाटी में पहाड़ी कटिंग का काम चल रहा है, जिसका कारण यहां आए दिन पहाड़ियों के मलबा गिर रहा और उसके कारण हाईवे बार-बार बंद हो रहा है. शनिवार और रविवार को भी हाईवे कई घंटे बंद रहा.

देहरादून: मॉनसून सीजन समाप्ति की ओर है फिर भी उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है.

राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में मौसम का कहर जारी है. रविवार को सुबह चटख धूप खिलने के बाद दोपहर में मौसम ने करवट बदली. शाम तक बारिश का दौर जारी रहा. करीब 15 दिन पहले मालदेवता से सटी बांदल घाटी में मची तबाही के बाद फिर से यहां कई गांव खतरे की जद में हैं. भारी बारिश के कारण बांदल और सौंग नदी उफान पर आ गईं. भारी बारिश को देखते हुए मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे. मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने भारी बारिश के अंदेशे के बीच मसूरी क्षेत्र, देहरादून, सहस्त्रधारा क्षेत्र, मालदेवता क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रखने का आदेश दिया है.

प्रदेश में तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 23°C के लगभग रहने की संभावना है. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. तो वहीं नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 14°C के लगभग रहेगा.
पढ़ें- वन दारोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में धांधली की पुष्टि, केस दर्ज, STF करेगी जांच

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बार बार हो रहा बंद: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 (Rishikesh Badrinath NH- 58) कीर्तिनगर के पास तोता घाटी ( tota ghati) में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से बंद हो रहा है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, तोता घाटी में पहाड़ी कटिंग का काम चल रहा है, जिसका कारण यहां आए दिन पहाड़ियों के मलबा गिर रहा और उसके कारण हाईवे बार-बार बंद हो रहा है. शनिवार और रविवार को भी हाईवे कई घंटे बंद रहा.

Last Updated : Sep 5, 2022, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.