ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आफत की बारिश!, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रहिये सतर्क - tehri heavy rain news

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, टिहरी जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में 11 ग्रामीण सड़कें और दो राज्य सड़कें बंद हो गई हैं.

weather report
मौसम
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jul 31, 2022, 7:21 AM IST

देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चलते नदी और नाले उफान पर आ सकते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

टिहरी जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में 11 ग्रामीण सड़कें और दो राज्य सड़कें बंद हो गई हैं. इन मार्गों के बंद होने से लोग परेशान है. तेज बारिश के कारण कई रास्ते टूट गए हैं, तो कहीं सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.

Roads closed in Tehri
टिहरी में 13 सड़कें बंद.

लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के अधिशासी अभियंता डीएम गुप्ता ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 42 जेसीबी मशीन काम कर रही हैं. उन सड़कों को खोलने में सबसे ज्यादा परेशानियां आ रही हैं, जहां पर पत्थर गिर रहे हैं. क्योंकि पत्थर गिरने के चलते जेसीबी मशीन और चालक को खतरा पैदा हो रहा है. इसलिए मार्ग खोलने में देरी हो रही है.
पढ़ें- बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुला बदरीनाथ NH फिर बाधित

प्रतापनगर घनसाली मोटर मार्ग 25 मीटर ध्वस्त हो गया है, उसको बनाने का काम चल रहा है. उसे तैयार करने में 15 दिन का समय लगेगा. साथ ही पुलों की भी जांच की जा रही है. जनता से अपील है कि यदि कोई खास कार्य हो तभी ही आवागमन करें, क्योंकि भारी बारिश में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

देहरादून/टिहरी: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चलते नदी और नाले उफान पर आ सकते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

टिहरी जिले में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में 11 ग्रामीण सड़कें और दो राज्य सड़कें बंद हो गई हैं. इन मार्गों के बंद होने से लोग परेशान है. तेज बारिश के कारण कई रास्ते टूट गए हैं, तो कहीं सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.

Roads closed in Tehri
टिहरी में 13 सड़कें बंद.

लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के अधिशासी अभियंता डीएम गुप्ता ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए 42 जेसीबी मशीन काम कर रही हैं. उन सड़कों को खोलने में सबसे ज्यादा परेशानियां आ रही हैं, जहां पर पत्थर गिर रहे हैं. क्योंकि पत्थर गिरने के चलते जेसीबी मशीन और चालक को खतरा पैदा हो रहा है. इसलिए मार्ग खोलने में देरी हो रही है.
पढ़ें- बारिश या आफत! करीब 22 घंटे बाद खुला बदरीनाथ NH फिर बाधित

प्रतापनगर घनसाली मोटर मार्ग 25 मीटर ध्वस्त हो गया है, उसको बनाने का काम चल रहा है. उसे तैयार करने में 15 दिन का समय लगेगा. साथ ही पुलों की भी जांच की जा रही है. जनता से अपील है कि यदि कोई खास कार्य हो तभी ही आवागमन करें, क्योंकि भारी बारिश में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.