देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं. भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
उत्तराखंड में आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने चेतावनी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर गर्जन के साथ हल्की से तीव्र बौछारों की संभावना भी जताई गई है.
देहरादून की बात करें तो देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. पंतनगर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने के आसार हैं. तो वहीं, मसूरी में अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 13°C के लगभग रहेगा. वहीं बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में देर रात्रि से बंद है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित सिरोबगड़ स्लाइड जोन बना हुआ है. मार्ग बंद होने से केदारनाथ एवं बदरीनाथ यात्रा के साथ ही रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, एनएच कर्मचारियों ने मार्ग को खोल दिया है.
बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-
1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.