देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार किया है. गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही दिन से समय बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. गर्मी से पस्त लोगों के लिए आज भी मौसम राहत नहीं देगा. मौसम विभाग के अनुसार (Uttarakhand Weather Report) आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच चिलचिलाती धूप लोगों को बेहाल कर रही है. मौसम शुष्क होने के साथ ही पारा लगातार चढ़ रहा है. फिलहाल बारिश के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में गर्मी अभी और परीक्षा ले सकती है. प्रदेश के मैदानी जनपदों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार (Uttarakhand Weather Report) आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
पढ़ें-अल्मोड़ा में जंगलों की आग से वातावरण में छाई धुंध, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें
बताया जा रहा है कि कई इलाकों में जंगलों में लगी आग भी भीषण गर्मी की एक वजह है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. प्रदेश अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहने के आसार हैं.