देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अभी भी सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं पहाड़ी जिलों में सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भी दिन में धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं, राज्य में लगातार मौसम बदलने का लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. मौसम में आए बदलाव से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है. इस बदलते मौसम में गले में खराश और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें: धामी सरकार के फैसले के बाद फिर से चर्चाओं में यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए क्या कहते हैं जानकार
प्रदेश में तापमान: देहरादून में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और सबसे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 6°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं.
प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान-