देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून व उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई है. साथ ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों के भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: 'राहुल गांधी की मानसिक उम्र महज 6 वर्ष, कांग्रेस के चारधाम सोनिया, राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा'
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज मौसम साफ रहेगा. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, सुबह के समय कुछ स्थानों में कोहरा रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहने के आसार हैं.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-