देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. दस जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज प्रदेश का तापमान 29 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और चमोली सहित उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, और ऊधम सिंह नगर जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही इन जिलों के दूरस्थ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. इन जिलों के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई है. पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते कहीं-कहीं भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. ऐसे में यहां के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.
जानें इन स्थानों का आज कैसा रहेगा तापमान...