ETV Bharat / state

मौसम: सावधान रहिए ! 5 जिलों में भारी बारिश का है 'रेड अलर्ट' - Red alert for heavy rain

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के पांच जनपदों में तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान है कि इन जनपदों में भारी बारिश हो सकती है.

Uttarakhand weather
Uttarakhand weather
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:16 AM IST

देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज से लेकर तीन दिन तक उत्तरकाशी और चमोली समेत पांच जनपदों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है.

5 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 से 23 जुलाई के बीच प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यही कारण है कि अगले 72 घंटों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में घरों से बाहर निकलते समय यहां के स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. भारी बारिश के चलते अगले 72 घंटों में इन जनपदों में कहीं-कहीं भूस्खलन के साथ ही छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने की सभावना है.

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट ?

ये खतरे के लिये तैयार रहने का अलर्ट है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.

क्या होता है रेड अलर्ट ?

ऑरेंज के बाद बारी आती है रेड अलर्ट की. रेड अलर्ट का मतलब होता है खतरनाक स्थिति. जब काफी भारी बारिश होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. रेड अलर्ट में आपदा प्रबंधन, प्रशासन को अत्यधिक खतरे के प्रति पहले ही सचेत कर दिया जाता है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, कृषि उद्यमियों को ऋण पर विशेष मदद

वहीं, मौसम विभाग की ओर से देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 72 घंटों में इन जनपदों में भी भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24º सेल्सियस रहेगा.

प्रदेश में इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून30.724.8
पंतनगर32.025.4
मुक्तेश्वर22.514.4
नई टिहरी24.018.0

देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में 21 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी आज से लेकर तीन दिन तक उत्तरकाशी और चमोली समेत पांच जनपदों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है.

5 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 से 23 जुलाई के बीच प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यही कारण है कि अगले 72 घंटों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में घरों से बाहर निकलते समय यहां के स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. भारी बारिश के चलते अगले 72 घंटों में इन जनपदों में कहीं-कहीं भूस्खलन के साथ ही छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने की सभावना है.

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट ?

ये खतरे के लिये तैयार रहने का अलर्ट है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.

क्या होता है रेड अलर्ट ?

ऑरेंज के बाद बारी आती है रेड अलर्ट की. रेड अलर्ट का मतलब होता है खतरनाक स्थिति. जब काफी भारी बारिश होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. रेड अलर्ट में आपदा प्रबंधन, प्रशासन को अत्यधिक खतरे के प्रति पहले ही सचेत कर दिया जाता है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, कृषि उद्यमियों को ऋण पर विशेष मदद

वहीं, मौसम विभाग की ओर से देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 72 घंटों में इन जनपदों में भी भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 31º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24º सेल्सियस रहेगा.

प्रदेश में इन स्थानों पर ये रहेगा तापमान:-

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून30.724.8
पंतनगर32.025.4
मुक्तेश्वर22.514.4
नई टिहरी24.018.0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.