देहरादून: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बदलाव देखने को मिल रही है. देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 27-27 पैसे का बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल के दाम ₹103.73 प्रति लीटर और डीजल ₹97.34 प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं बीते रोज पेट्रोल और डीजल के दाम ₹103.46 प्रति लीटर और ₹97.07 प्रति लीटर रहे.
हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद आज पेट्रोल के दाम ₹102.80 प्रति लीटर हैं. तो वहीं, डीजल के दाम में 10 पैसे की कमी देखने को मिली है, जिसके बाद डीजल ₹96.49 प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं, बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः ₹102.91 प्रति लीटर और ₹ 96.59 प्रति लीटर थे.
पढ़ें- जनता दरबार में फुल एक्शन में दिखे CM धामी, समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश
रुद्रपुर और हल्द्वानी की बात करें तो यहां आज पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिर हैं. हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल क्रमशः ₹103.13 प्रति लीटर और डीजल ₹96.82 प्रति लीटर में बिक रहा है. तो वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः ₹102.92 प्रति लीटर और ₹96.62 प्रति लीटर है.
अन्य जनपदों में ये हैं दाम-