देहरादून: पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार चढ़ रहे हैं. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के रेट 28 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद पेट्रोल ₹103.75 प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं, डीजल के दाम में 30 पैसे बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद डीजल ₹97.39 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, देहरादून में बीते रोज पेट्रोल और डीजल ₹103.47 और ₹97.09 में प्रति लीटर में बिका.
हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 और 9 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद आज हरिद्वार में पेट्रोल ₹102.90 प्रति लीटर और डीजल ₹96.58 प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं, बीते रोत पेट्रोल और डीजल ₹102.80 प्रति लीटर और ₹96.49 प्रति लीटर में बिका.
रुद्रपुर में आज पेट्रोल के दाम 41 पैसे बढ़े हैं, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दामों में बदलाव के बाद रुद्रपुर में पेट्रोल ₹103.13 प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल पुराने भाव ₹96.82 प्रति लीटर में ही मिल रहा है. तो वहीं, बीते रोज पेट्रोल के दाम ₹102.72 प्रति लीटर था.
पढ़ें- Weather Report: उत्तराखंड में अभी और चढ़ेगा पारा, बारिश के कोई आसार नहीं
वहीं, आज हल्द्वानी में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 77 पैसे और 80 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के नए दाम ₹102.92 प्रति लीटर और ₹96.62 प्रति लीटर हैं, जबकि बीते रोज पेट्रोल ₹102.15 प्रति लीटर और डीजल ₹95.82 प्रति लीटर में बिका.
अन्य जगह पेट्रोल-डीजल के दाम-