ETV Bharat / state

सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है गोल्ड का रेट - Gold Silver Price

आज यानी 24 नवंबर को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में यह सोना-चांदी (Gold Silver Price) खरीदने का सबसे मुफीद समय है.

today Gold Silver Price
सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 11:41 AM IST

देहरादून: आज (24 नवंबर) देहरादून की बुलयिन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,570.0 रुपये चल रहा है. कल की तुलना में सोना आज 500.0 रुपये गिरा. वहीं, चांदी की चमक भी फिकी हुई है. एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,010.0 रुपये रहा.

देहरादून में कल सोने का भाव 49,070.0 रुपये और चांदी का भाव 66,120.0 रुपये था. सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का तरीका: गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

IBJA छुट्टी के दिन जारी नहीं करता रेट: IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं, केंद्र सरकार की घोषित छुट्टियों के दिन भी सोना-चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट जारी होते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है.

देहरादून: आज (24 नवंबर) देहरादून की बुलयिन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,570.0 रुपये चल रहा है. कल की तुलना में सोना आज 500.0 रुपये गिरा. वहीं, चांदी की चमक भी फिकी हुई है. एक किलोग्राम चांदी का रेट 64,010.0 रुपये रहा.

देहरादून में कल सोने का भाव 49,070.0 रुपये और चांदी का भाव 66,120.0 रुपये था. सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का तरीका: गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं. इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

IBJA छुट्टी के दिन जारी नहीं करता रेट: IBJA (Indian Bullion Jewelers Association) शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. वहीं, केंद्र सरकार की घोषित छुट्टियों के दिन भी सोना-चांदी के रेट घोषित नहीं किए जाते हैं. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जो रेट जारी होते हैं, उनमें और सर्राफा बाजार की कीमतों में अंतर दिखता है. ऐसा जीएसटी लगने के कारण होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.