ETV Bharat / state

Petrol-Diesel Price: रुद्रपुर में पेट्रोल ₹1.66 और डीजल ₹1.51 बढ़ा, हल्द्वानी में दाम स्थिर - dehradun petrol diesel rate

विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही डीजल और पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है. आज रुद्रपुर में पेट्रोल के दाम में ₹1.66 और डीजल के दाम में ₹1.51 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. देहरादून और हरिद्वार में डीजल-पेट्रोल के दाम में उछाल देखा गया है, जबकि हल्द्वानी में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं.

uttarakhand
पेट्रोल डीजल
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:20 AM IST

देहरादून: डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में 85 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई हैं, तो वहीं डीजल के दाम 89 पैसे बढ़ें हैं. जिसके बाद पेट्रोल ₹99.49 प्रति लीटर और डीजल ₹93.01 प्रति लीटर पहुंच गया है. जबकि, कल पेट्रोल ₹98.64 और डीजल ₹92.12 में था.

बात करें हरिद्वार की तो यहां भी पेट्रोल 78 पैसे और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹97.89 से बढ़कर ₹98.67 पहुंच गया है, जो वहीं डीजल के दाम 91.44 से बढ़कर ₹92.24 पहुंच गया है.

uttarakhand
पेट्रोल डीजल के दाम
पढ़ें- महंगाई के मुद्दे पर पत्रकार ने पूछा सवाल, तो भड़के रामदेव, बोले- नहीं दूंगा जवाब, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं

यही हाल रुद्रपुर का भी है. यहां भी पेट्रोल के दाम ₹97.26 से बढ़कर ₹98.92 हो गया है, जबकि डीजल के दाम ₹90.90 के बढ़कर ₹92.41 हो गये हैं, यानी पेट्रोल में 1.66 रुपए की बढ़त और डीजल के दाम में 1.51 रुपए की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, हल्द्वानी में आज डीजल-पेट्रोल के दाम स्थित हैं. यहां पेट्रोल ₹98.61 और डीजल के दाम ₹92.19 प्रति लीटर हैं.

देहरादून: डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में 85 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई हैं, तो वहीं डीजल के दाम 89 पैसे बढ़ें हैं. जिसके बाद पेट्रोल ₹99.49 प्रति लीटर और डीजल ₹93.01 प्रति लीटर पहुंच गया है. जबकि, कल पेट्रोल ₹98.64 और डीजल ₹92.12 में था.

बात करें हरिद्वार की तो यहां भी पेट्रोल 78 पैसे और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद पेट्रोल के दाम ₹97.89 से बढ़कर ₹98.67 पहुंच गया है, जो वहीं डीजल के दाम 91.44 से बढ़कर ₹92.24 पहुंच गया है.

uttarakhand
पेट्रोल डीजल के दाम
पढ़ें- महंगाई के मुद्दे पर पत्रकार ने पूछा सवाल, तो भड़के रामदेव, बोले- नहीं दूंगा जवाब, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं

यही हाल रुद्रपुर का भी है. यहां भी पेट्रोल के दाम ₹97.26 से बढ़कर ₹98.92 हो गया है, जबकि डीजल के दाम ₹90.90 के बढ़कर ₹92.41 हो गये हैं, यानी पेट्रोल में 1.66 रुपए की बढ़त और डीजल के दाम में 1.51 रुपए की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, हल्द्वानी में आज डीजल-पेट्रोल के दाम स्थित हैं. यहां पेट्रोल ₹98.61 और डीजल के दाम ₹92.19 प्रति लीटर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.