देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 39 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जिसके बाद आज पेट्रोल 100.60 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. तो वहीं, डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जिसके बाद डीजल 94.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
तो वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 1 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, डीजल के दाम में तीन पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जिसके बाद यहां डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर जानिए आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा
वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 100.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जबकि, डीजल 63 पैसे की कमी देखी गई है. हल्द्वानी की बात करें तो यहां पेट्रोल आज 100.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जानें इन शहरों में दाम-