ETV Bharat / state

कांग्रेस का कृषि कानून को लेकर विशाल प्रदर्शन, प्रदेश प्रभारी से रणनीति पर हुई चर्चा

कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली में प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की. इस दौरान राजनीति हालातों पर चर्चा हुई. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश प्रभारी को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार किसान बिल को लेकर हरिद्वार में विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है.

dehradun
कांग्रेस का कृषि कानून को लेकर विशाल प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 6:58 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने प्रदेश संगठन से उत्तराखंड के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की साथ एकजुटता के साथ जनता के बीच पार्टी की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया. देहरादून लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के चलते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का उत्तराखंड का दौरा अभी तय नहीं हुआ है. वहीं, आज कृषि कानून को लेकर कांग्रेस हरिद्वार में प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस का कृषि कानून को लेकर विशाल प्रदर्शन

प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रभारी देवेंद्र यादव को राज्य में पार्टी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और उन्हें उत्तराखंड आने का भी न्योता दिया गया, लेकिन बिहार का चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश प्रभारी बिहार के स्क्रीनिंग कमेटी में हैं. लेकिन निकट भविष्य में बहुत जल्द ही उत्तराखंड आने का अपना कार्यक्रम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं

इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नए कृषि कानून के विरोध में हरिद्वार में आयोजित होने वाली किसान यात्रा पर कहा कि 'किसान बचाओ, खेती बचाओ' यात्रा गांधी चौक लालढांग से प्रारंभ होगी और उसमें केंद्र सरकार से नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की जाएगी. प्रीतम सिंह ने बताया कि देश में जनविरोधी निर्णय लिए जाते हैं तो उसके खिलाफ कांग्रेस धरना प्रदर्शन आयोजित करती है. इसी कड़ी में लालढांग में किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: धरना-प्रदर्शन में उड़ी नियमों की धज्जियां, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

बहरहाल, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बेरोजगारी, महंगाई, दैवीय आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस हमेशा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करती रही है. ऐसे में केंद्र सरकार खेती किसानी को लेकर जो काला कानून लेकर आई है. उसके खिलाफ हरिद्वार में विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने प्रदेश संगठन से उत्तराखंड के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की साथ एकजुटता के साथ जनता के बीच पार्टी की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया. देहरादून लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव के चलते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का उत्तराखंड का दौरा अभी तय नहीं हुआ है. वहीं, आज कृषि कानून को लेकर कांग्रेस हरिद्वार में प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस का कृषि कानून को लेकर विशाल प्रदर्शन

प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रभारी देवेंद्र यादव को राज्य में पार्टी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है और उन्हें उत्तराखंड आने का भी न्योता दिया गया, लेकिन बिहार का चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश प्रभारी बिहार के स्क्रीनिंग कमेटी में हैं. लेकिन निकट भविष्य में बहुत जल्द ही उत्तराखंड आने का अपना कार्यक्रम बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं

इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नए कृषि कानून के विरोध में हरिद्वार में आयोजित होने वाली किसान यात्रा पर कहा कि 'किसान बचाओ, खेती बचाओ' यात्रा गांधी चौक लालढांग से प्रारंभ होगी और उसमें केंद्र सरकार से नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की जाएगी. प्रीतम सिंह ने बताया कि देश में जनविरोधी निर्णय लिए जाते हैं तो उसके खिलाफ कांग्रेस धरना प्रदर्शन आयोजित करती है. इसी कड़ी में लालढांग में किसान विरोधी बिल के खिलाफ प्रदर्शन होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: धरना-प्रदर्शन में उड़ी नियमों की धज्जियां, पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

बहरहाल, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बेरोजगारी, महंगाई, दैवीय आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस हमेशा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करती रही है. ऐसे में केंद्र सरकार खेती किसानी को लेकर जो काला कानून लेकर आई है. उसके खिलाफ हरिद्वार में विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.