देहरादून: देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके कारण परिवहन के सभी साधन बंद हैं. ऐसे में उत्तराखंड के लोग विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए हैं. वहीं, प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को उत्तराखंड वापस लाने की कवायद तेज कर दी है.
इस कड़ी में रविवार को दूसरे राज्यों से करीब 1,400 उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को बसों के माध्यम से वापस लाया गया है. उत्तराखंडियों को बसों के जरिए प्रदेश में वापस लाया गया. ये लोग राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शिविरों में ठहरे हुए थे. वहीं, उत्तराखंड में फंसे दूसरे राज्य के लोगों को उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इतना ही नहीं, अगर लोग अपने वाहनों से जाना चाहते हैं तो उन्हें प्रशासन की ओर से पास भी दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आरोग्य सेतु एप पर राहुल का सवाल, भाजपा ने कहा- रोज एक नया झूठ
उधर राजस्थान सरकार से सहमति मिलने के बाद, वहां पर फंसे उत्तराखंड के लोगों को जल्द वापस लाया जाएगा. वहीं, केंद्रीय रेल मंत्रालय से भी प्रदेश के लोगों को वापस लाने का आग्रह किया गया है. इसके लिए वापस आने वाले करीब डेढ़ लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा है.