ETV Bharat / state

धन सिंह रावत ने प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर लिए अहम फैसला - government conducted a meeting in dehradun

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड में बड़ी संख्या में प्रवासियों का रिवर्स पलायन हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार चाहती है कि इन सभी प्रवासियों को उत्तराखंड में ही स्वरोजगार से जोड़ा जाए. ताकि, राज्य में पलायन की समस्या को कम किया जा सके. वहीं प्रवासियों को स्वरोजगार देने के लिए धन सिंह रावत ने बैठक की और कई अहम फैसले लिए.

dehradun
धन सिंह रावत ने ली बैठक
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:16 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी के तहत दुग्ध एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.

बैठक में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 हज़ार रुपए सब्सिडी पर दुधारू पशुओं को उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है. वहीं, सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी फिर से बहाल कर दी है. दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए गए.

स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर लिए गए अहम फैसले.

बैठक में लिए गए अहम फैसले

  • नैनीताल दुग्ध संघ की तरह लाभ में चल रहे अन्य दुग्ध संघों को भी सातवें वेतनमान को लाभ मिलेगा.
  • लॉकडाउन के दौरान दुग्ध संघों द्वारा किसानों को 2 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि बहाल करने के दिए निर्देश.
  • दुग्ध उत्पादों की ब्राडिंड के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरपोर्ट सहित प्रदेशों के सभी जिलों में आउटलेट खोला जायेगा.
  • आंचल डेयरी को दूध देने वाले पशुपालकों को 4 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दने का निर्णय लिया गया है.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जो लोग डेयरी खोलना चाहते हों, चाहे वह प्रवासी हो या पहले से ही उत्तराखंड में रह रहे हों. लोगों के लिए सरकार ने 10 हज़ार रुपए सब्सिडी पर दुधारू पशुओं को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. जिस पर 25% की सब्सिडी दी जाएगी. 3 से 5 गायों और भैंस खरीदने पर डेयरी खोलने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही धन सिंह रावत ने सभी डेयरियों को दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के निर्देश दिए है. ताकि, किसानों को किसी तरह की हानि न हो.

देहरादून: लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी के तहत दुग्ध एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.

बैठक में प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 हज़ार रुपए सब्सिडी पर दुधारू पशुओं को उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है. वहीं, सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी फिर से बहाल कर दी है. दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए गए.

स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर लिए गए अहम फैसले.

बैठक में लिए गए अहम फैसले

  • नैनीताल दुग्ध संघ की तरह लाभ में चल रहे अन्य दुग्ध संघों को भी सातवें वेतनमान को लाभ मिलेगा.
  • लॉकडाउन के दौरान दुग्ध संघों द्वारा किसानों को 2 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि बहाल करने के दिए निर्देश.
  • दुग्ध उत्पादों की ब्राडिंड के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और एयरपोर्ट सहित प्रदेशों के सभी जिलों में आउटलेट खोला जायेगा.
  • आंचल डेयरी को दूध देने वाले पशुपालकों को 4 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दने का निर्णय लिया गया है.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि जो लोग डेयरी खोलना चाहते हों, चाहे वह प्रवासी हो या पहले से ही उत्तराखंड में रह रहे हों. लोगों के लिए सरकार ने 10 हज़ार रुपए सब्सिडी पर दुधारू पशुओं को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. जिस पर 25% की सब्सिडी दी जाएगी. 3 से 5 गायों और भैंस खरीदने पर डेयरी खोलने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही धन सिंह रावत ने सभी डेयरियों को दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के निर्देश दिए है. ताकि, किसानों को किसी तरह की हानि न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.