देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है. कैबिनेट बैठक में रोजगार और पलायन के साथ कोरोना की तीसरी लहर से निटपने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर भी मंथन किया जा सकता है. बता दें कि बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों से नाखुश नजर आया था. इसी वजह से कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि कैबिनेट बैठक में सरकार चारधाम यात्रा को स्थगित करने पर विचार करे.
पढ़ें- कोरोना सुनवाई: कोर्ट ने कहा- शपथ पत्र तर्कहीन, डेथ ऑडिट रिपोर्ट भी भ्रामक, नहीं करेंगे स्वीकार
इसके साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विषय और कृषि नर्सरी एक्ट को लेकर को लेकर भी चर्चा हो सकती है. वहीं इसके अलावा कर्मचारियों के जुड़े कई विषयों पर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है.