ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू होने जा रहे जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियों को पूरी ली है. अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग के लेने के लिए योग जिज्ञासु और देशी-विदेशी योग विद्यार्थी भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.
पढ़ें-जहरीली शराब प्रकरण: विधानसभा में पेश की गई जांच रिपोर्ट, कइयों पर गिर सकती है गाज
व्यवसायियों के खिले चेहरे
इन दिनों ऋषिकेश में विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लक्ष्मण झूला और राम झूला क्षेत्र में काफी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिससे व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऋषिकेश के स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि देशी-विदेशी योग विद्यार्थी भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, जिससे उम्मीद की जा सकती है व्यापार में काफी इजाफा होगा.
पढ़ें-अवैध अतिक्रमण पर मसूरी पालिका की कार्रवाई, चार दुकानों को किया ध्वस्त
देश-विदेश से पहुंच रहे योग साधक
व्यापारियों की मानें तो इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर ऋषिकेश में होते रहने चाहिए, ताकि उनका व्यापार अच्छा चल सकें. व्यापारी का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद उनके व्यापार पर काफी असर पड़ा था. जिसका कारण वे लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे थे, लेकिन इस बार जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विदेशी यात्री तीर्थ नगरी पंहुच रहे हैं. जिसका असर व्यापार में भी देखने को मिलेगा.
सरकार को काफी उम्मीदें
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों को लेकर कुछ दिनों पहले पयर्टक मंत्री सतपाल महाराज ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने बताया था कि ऋषिकेश के गंगा रिजॉर्ट में होने वाले इस योग महोत्सव के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी योग महोत्सव में बड़ी संख्या में देश-विदेश के योगसाधक भाग लेंगे.