देहरादून: कोविड के मामलों में कमी आने के बाद अब ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत मिलनी शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण कम होने पर रेलवे बोर्ड ने तीन ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी है. इसमें देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी का संचालन 11 जून को होगा.
14 जून से चलेंगी ये ट्रेनें
देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन 14 जून से शुरू होने वाला है. ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब ट्रेनों के संचालन के बाद यात्रियों को कुछ राहत मिलने वाली है.
15 ट्रेनों का संचालन रोका गया था
कोरोना के अधिक मामले होने के बाद ट्रेनों में बहुत कम यात्री सफर कर रहे थे. इस कारण रेलवे बोर्ड ने 15 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. अब जिस तरह से कोरोना के मामलों में कमी आ रही है उसके बाद अब रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय ने तीन ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है.
इनमें नई दिल्ली जनशताब्दी, काठगोदाम जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन को पत्र भेजा जा चुका है.
अभी देहरादून से चल रही हैं चार ट्रेनें
वर्तमान में देहरादून रेलवे स्टेशन से देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस और देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
तीन ट्रेनें चलाने की मिली मंजूरी
रेलवे अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने पर रेलवे बोर्ड ने तीन ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी है. 11 जून से देहरादून से काठगोदाम को चलने वाली जनशताब्दी को अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़िए: यात्रीगण ध्यान दें: अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी देहरादून-काठगोदाम स्पेशल
14 जून से चलेगी नंदा देवी एक्सप्रेस
14 जून से देहरादून से नई दिल्ली चलने वाली जनशताब्दी और देहरादून से कोटा के लिए चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा. मंडल मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी की जा रही है.