ETV Bharat / state

दिल्ली-यूपी कनेक्शन वाले 3 'रिश्तेदार' ठग गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर लगाते थे चूना

ऋषिकेश में देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों ठगों के पास से 111 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. तीनों आरोपी रिश्तेदार हैं. फिलहाल तीनों दिल्ली में रहते हैं. हालांकि तीनों मूल रूप से यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं.

Rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:08 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ऋषिकेश में एटीएम बदलकर ठगी करने के मामलों पर देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ठग एटीएम में लोगों के कार्ड बदलकर ठगी करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 111 एटीएम कार्ड, 70 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, एक कार और दो किराए की स्कूटी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

3 दिन में 5 वारदातः जानकारी के मुताबिक तीनों ठगों ने ऋषिकेश में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की 5 वारदातों को 3 दिन में अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को मुनि की रेती ऋषिकेश-टिहरी के बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. फिलहाल तीनों दिल्ली में रहते हैं, हालांकि तीनों मूल रूप से यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः गृह क्लेश में पत्नी ने की थी जय भगवान की हत्या, बेटे-भाई की मदद से बाणगंगा में फेंका

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री निकाली जा रही है.

ऐसे करते थे ठगीः ठग एटीएम के बाहर खड़े होकर रेकी करते थे. फिर जैसे ही कोई भोला-भाला शख्स एटीएम में रुपये निकालने के लिए जाता तो ठग भी उनके पीछे एटीएम में पहुंच जाते. इस दौरान शख्स किसी कारणवश एटीएम से रुपये नहीं निकाल पाता तो ठग उसकी सहायता करने की पेशकश करते थे. इस दौरान शख्स का एटीएम कार्ड बदल देते थे. इसके बाद ठग शख्स से एटीएम पिन पूछकर बदले एटीएम कार्ड पर डालते थे, लेकिन रुपये नहीं निकलते तो एटीएम पर रुपये नहीं हैं या सर्वर डाउन है का बहाना बनाकर लोगों को नकली एटीएम थमाकर निकल जाते थे. इसके बाद तुरंत ही ठग दूसरे एटीएम में जाकर शख्स के एटीएम कार्ड से रुपये निकाल लेते थे. इस दौरान एटीएम कार्ड का पिन उनको याद रहता था.

ऐसे रहें सावधानः एटीएम में किसी भी अनजान पर भरोसा न करें. अनजान शख्स को अपना एटीएम कार्ड न दें और न ही एटीएम कार्ड का पिन शेयर करें. एटीएम पर मौजूद गार्ड से इस संबंध में मदद लें.

ऋषिकेश: देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ऋषिकेश में एटीएम बदलकर ठगी करने के मामलों पर देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ठग एटीएम में लोगों के कार्ड बदलकर ठगी करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 111 एटीएम कार्ड, 70 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, एक कार और दो किराए की स्कूटी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

3 दिन में 5 वारदातः जानकारी के मुताबिक तीनों ठगों ने ऋषिकेश में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की 5 वारदातों को 3 दिन में अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को मुनि की रेती ऋषिकेश-टिहरी के बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. फिलहाल तीनों दिल्ली में रहते हैं, हालांकि तीनों मूल रूप से यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंः गृह क्लेश में पत्नी ने की थी जय भगवान की हत्या, बेटे-भाई की मदद से बाणगंगा में फेंका

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री निकाली जा रही है.

ऐसे करते थे ठगीः ठग एटीएम के बाहर खड़े होकर रेकी करते थे. फिर जैसे ही कोई भोला-भाला शख्स एटीएम में रुपये निकालने के लिए जाता तो ठग भी उनके पीछे एटीएम में पहुंच जाते. इस दौरान शख्स किसी कारणवश एटीएम से रुपये नहीं निकाल पाता तो ठग उसकी सहायता करने की पेशकश करते थे. इस दौरान शख्स का एटीएम कार्ड बदल देते थे. इसके बाद ठग शख्स से एटीएम पिन पूछकर बदले एटीएम कार्ड पर डालते थे, लेकिन रुपये नहीं निकलते तो एटीएम पर रुपये नहीं हैं या सर्वर डाउन है का बहाना बनाकर लोगों को नकली एटीएम थमाकर निकल जाते थे. इसके बाद तुरंत ही ठग दूसरे एटीएम में जाकर शख्स के एटीएम कार्ड से रुपये निकाल लेते थे. इस दौरान एटीएम कार्ड का पिन उनको याद रहता था.

ऐसे रहें सावधानः एटीएम में किसी भी अनजान पर भरोसा न करें. अनजान शख्स को अपना एटीएम कार्ड न दें और न ही एटीएम कार्ड का पिन शेयर करें. एटीएम पर मौजूद गार्ड से इस संबंध में मदद लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.