मसूरी: कोल्हूखेत के समीप पर्यटकों के दो वाहन टकरा गए. हादसे में मसूरी घूमकर वापस जा रहे हरियाणा के दो पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी कार सवार एक शख्स भी घायल हुआ है. पुलिस ने घायलों को हायर सेंटर पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पर्यटकों की स्विफ्ट कार संख्या (एचआर 11 एम 1399) मसूरी से देहरादून की ओर गलत साइड से आयी. इस कारण देहरादून की ओर से आ रही होंडा सिटी कार संख्या (यूके 08 एए 9546) से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गये. वाहनों को क्रेन की सहायता से अलग किया गया.
होंडा सिटी का चालक अमित वालिया पुत्र बृजमोहन वालिया निवासी बसंत विहार सहारनपुर सुरक्षित है. उसका साथी राजेश (48 वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी बसंत विहार सहारनपुर के सिर में चोट लगी है. वहीं हरियाणा के पर्यटकों में प्रदीप (22 वर्ष) पुत्र जगीराम निवासी गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, कार चालक विक्की पुत्र रमेश निवासी गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा घायल हैं.
पढ़ें: समग्र शिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ का बजट पास, बच्चों को मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म
शुभम (18) पुत्र गोपाल गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, सचिन (20) पुत्र सुभाष गांव सोनपुर तहसील सफीदो जिला जींद हरियाणा, कुलदीप (34) वर्ष पुत्र सतवीर निवासी मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा और सौरभ (21) पुत्र सुभाष निवासी बंबेषा तहसील बेरी थाना झझ्झर हरियाणा पूरी तरह सुरक्षित हैं. तीनों घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए 108 के माध्यम से देहरादून भेज दिया गया है.