ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में बेहोश हालत में तीन व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति दिल्ली से ऋषिकेश आने वाली बस में जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अब तीनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.
जानकारी मिली है कि तीनों व्यक्ति दिल्ली में काम करते हैं और छुट्टी पर दिल्ली से टिहरी और पौड़ी जा रहे थे, जो बस में जहरखुरानी का शिकार हो गए, जबकि एक व्यक्ति गिरकर घायल भी हो गया.
पढ़ें- वायु सेना ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर किया मल्टीपर्पस विमान का सफल ट्रायल
वहीं, डॉक्टर ने बताया कि तीनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज जारी है. बेहोशी की हालत से थोड़ा बहुत बाहर भी आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अगर ऐसे मामलों में जहर की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो मामला बिगड़ जाता है और व्यक्ति को बचाना थोड़ा मुश्किल होता है.