ऋषिकेश: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन यथास्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. इस दौरान एम्स ऋषिकेश में लिए गए सैंपलों में 3 नए मामले सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. तीनों कोरोना संक्रमित हाल ही में विभिन्न राज्यों से ऋषिकेश लौटे थे. इनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गीता नगर गली नंबर 1 आईडीपीएल का रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति 10 जून को गाजियाबाद से ऋषिकेश लौटा था. जिसके बाद से ही वो होम क्वारंटाइन में था. इसका एम्स ओपीडी में 13 जून को सैंपल लिया गया. इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. इसके साथ ही दूसरा व्यक्ति 20 साल की उम्र का है जो 12 जून को कासगंज उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश लौटा था. मूल रूप से यूपी का रहने वाला यह व्यक्ति वर्तमान में शिवाजी नगर ऋषिकेश में रह रहा है. इसका सैंपल 13 जून को लिया गया था. शिवाजी नगर का यह व्यक्ति एम्स में ही पूर्व से भर्ती एक कोविड पॉजिटिव मरीज का अटेंडेंट है.
पढ़ें-निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत
वहीं तीसरी पॉजिटिव एक 34 वर्षीय महिला है, जो दिल्ली की रहने वाली है. यह महिला दिल्ली से 12 जून को ऋषिकेश लौटी थी. तब से ही अपने आवास विकास स्थित घर में क्वारंटाइन थी. इसके पति की दिल्ली में कोविड जांच हो चुकी है, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे.