देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो लोगों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. गाड़ी खड़ी करने के विवाद में कुछ लोगों ने क्रिकेट मैच देख रहे दो युवकों की पिटाई कर दी. मामले में एक आरोपी ने सभासद पर पिस्टल तक तान दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को अशोका रिसोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड के सभासद मस्जिद अली अपने भतीजे जुबैर के साथ क्रिकेट मैच देख रहे थे. इसी बीच एक अन्य युवक जुबैर उर्फ पहलवान अपने दो साथियों आसिफ और जावेद के साथ भी वहां पहुंचा.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश एम्स में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत जल्द
इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर पहलवान का मस्जिद अली और जुबेर से विवाद हो गया. विवाद के साथ ही मस्जिद अली और पहलवान के बीच गाली गलौज होने लगी. इस बीच पहलवान और उसके दोस्तों ने डंडे से उन पर हमला कर दिया. घटना के दौरान पहलवान ने मस्जिद अली पर पिस्टल तान दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहलवान को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: छात्रों को समय पर डिग्री नहीं मिलने की समस्या होगी दूर, कवायद शुरू
थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पहलवान,आसिफ और जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.