ETV Bharat / state

देहरादून: बुजुर्ग की आंख में मिर्च पाउडर झोंक लूटे तीन लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए हैं.

looted three lakh rupees
लूटे तीन लाख रुपए
author img

By

Published : May 5, 2022, 5:56 PM IST

Updated : May 5, 2022, 10:16 PM IST

देहरादून: पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए हैं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बैंक से दो बैग लेकर बाहर निकले थे.

पीड़ित के मुताबिक एक बैग में 7 लाख रुपए और दूसरे में तीन लाख रुपए कैश रखे गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची डालकर तीन लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पढ़ें: नकली नोटों के साथ दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल चढ़ा हत्थे, तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर राधा कृष्ण नैनवाल निवासी 126/2 हरभजवाला पटेल नगर बैंक से रुपये निकालकर ला रहे थे. वही, बैंक के बाहर आरोपित उनकी निशानदेही कर रहा था. जैसे ही वह बैंक से बाहर निकले तो आरोपी उनकी आंखों में मिर्च डालकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में तीन लाख रुपये थे, जिसमें कुछ रुपये घटनास्थल पर गिर गए जबकि कुछ आरोपित लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पैदल ही थे. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.

देहरादून: पटेल नगर क्षेत्र के शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक के बाहर बदमाशों ने बुजुर्ग की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर तीन लाख रुपए लूट लिए हैं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बैंक से दो बैग लेकर बाहर निकले थे.

पीड़ित के मुताबिक एक बैग में 7 लाख रुपए और दूसरे में तीन लाख रुपए कैश रखे गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची डालकर तीन लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदमाशों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पढ़ें: नकली नोटों के साथ दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल चढ़ा हत्थे, तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर राधा कृष्ण नैनवाल निवासी 126/2 हरभजवाला पटेल नगर बैंक से रुपये निकालकर ला रहे थे. वही, बैंक के बाहर आरोपित उनकी निशानदेही कर रहा था. जैसे ही वह बैंक से बाहर निकले तो आरोपी उनकी आंखों में मिर्च डालकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में तीन लाख रुपये थे, जिसमें कुछ रुपये घटनास्थल पर गिर गए जबकि कुछ आरोपित लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग करवाई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पैदल ही थे. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.

Last Updated : May 5, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.