मसूरीः देहरादून जा रही एक स्विफ्ट कार कोल्हू खेत के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिससे एकाएक अफरा-तफरी मच गई. हादसे में दो भाई समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, कार के सड़क पर पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सनी ममगांई पुत्र जेके ममगांई निवासी मोहब्बेवाला, देहरादून, आतिश ममगांई पुत्र जेके ममगांई और वेदांश ममगांई पुत्र दुष्यंत ममगांई निवासी सुभाष नगर, देहरादून अपनी कार से मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे. अचानक कार अनियंत्रित हो गई. हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
पढ़ेंः तीन धारा के पास बोल्डर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 बंद, दोनों ओर फंसे वाहन
हादसे की सूचना पर मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. इसके बाद तीनों को रेस्क्यू कर मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. विद्या भूषण नेगी के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. घायलों के संबंध में जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.