ETV Bharat / state

बस में हुक्का पीना पड़ा महंगा, विशेष श्रेणी के तीनों कर्मचारियों को रोडवेज प्रबंधन ने किया बर्खास्त - उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन की कर्मचारियों पर कार्रवाई

उत्तराखंड रोडवेज के तीन कर्मचारियों का बस में हुक्का पीने का वीडियो वायरल हुआ था. जिससे बाद मामले की जांच की गई थी. जांच में तीनों कर्मचारियों के बस में हुक्का पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

बस में हुक्का पीना पड़ा महंगा
बस में हुक्का पीना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:31 PM IST

देहरादून: बस में हुक्का पीने के आरोप में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधन ने विशेष श्रेणी के तीन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हाल ही तीनों कर्मचारियों का बस और कोटद्वार डीपो के एक कमरे में हुक्का पीने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मामले की जांच की गई है. जांच में तीनों कर्मचारियों के बस में हुक्का पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ऐसे में अब इन कर्मचारियों से प्रदेश के किसी भी डिपो या मंडल में काम नहीं लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस में हुक्का पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे किसी अनजान व्यक्ति ने सहायक महाप्रबंधक टीकाराम आदित्य को भेज दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने जांच के आदेश दिए थे.

पढ़ें- DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

जांच में सामने आया कि उत्तराखंड रोडवेज की बस में हुक्का पीने वाले विशेष श्रेणी के चालक संदीप कुमार व परिचालक सोनू सिंह थे. वहीं, कोटद्वार डीपो के कक्ष में जो व्यक्ति हुक्का पी रहा था, वह विशेष श्रेणी का चालक संजय कुमार था. तीनों ही कर्मचारी को रोवडेज प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

देहरादून: बस में हुक्का पीने के आरोप में उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधन ने विशेष श्रेणी के तीन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हाल ही तीनों कर्मचारियों का बस और कोटद्वार डीपो के एक कमरे में हुक्का पीने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मामले की जांच की गई है. जांच में तीनों कर्मचारियों के बस में हुक्का पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ऐसे में अब इन कर्मचारियों से प्रदेश के किसी भी डिपो या मंडल में काम नहीं लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस में हुक्का पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे किसी अनजान व्यक्ति ने सहायक महाप्रबंधक टीकाराम आदित्य को भेज दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने जांच के आदेश दिए थे.

पढ़ें- DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

जांच में सामने आया कि उत्तराखंड रोडवेज की बस में हुक्का पीने वाले विशेष श्रेणी के चालक संदीप कुमार व परिचालक सोनू सिंह थे. वहीं, कोटद्वार डीपो के कक्ष में जो व्यक्ति हुक्का पी रहा था, वह विशेष श्रेणी का चालक संजय कुमार था. तीनों ही कर्मचारी को रोवडेज प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.